हिंदी हैं हम..जय हिंद.

मेरी फ़ोटो
Mainpuri, NCR, India
"The world suffers alot, not because of the violence of bad people, but because of the silence of good people!!" By NAPOLEON BONAPART.. मेरे विचार ही मेरी पहचान हैं...मैं एक भारतीय हूँ.., जय हिंद!

गुरुवार, 7 अप्रैल 2011

भारतीय की ललकार



भारतीय तुमने 'कर' फैलाकर, कभी नही कुछ माँगा.
युध क्षेत्र में पीठ दिखाकर, कभी नही तू भागा.
तू भारत माता का प्रहरी है, युगों से लड़ता आया
कभी राम कभी कृष्ण रूप में, धर्म की रक्षा करता आया!

जब-जब धरती पर धर्म घटा, तब-तब तुमने धर्म-युद्ध लड़ा!
अब फिर धरती पर त्राहि मची, अब फिर लड़ने की बरी है,
हुंकार भरो, ललकार करो, ये धर्म-युद्ध हितकारी है…


पश्चिम से आते तुफानो ने जब भी हमको ललकारा है,
विश्व विजेता बनते-बनते हर सिकंदर हमसे हारा है!
हर सागर जिससे डरता था तेरी वो प्यास कहाँ है,
गौरी को सोलह बार हराया वोह पुरुषार्थ कहाँ है!

हिंद पर छाए राहू-केतु
पाप-नाश धर्म संस्थापना हेतु
तुम चुप न रहो, अब सच कह दो,
अब न्याय करने की बारी है!
हुंकार भरो ललकार करो, ये धर्म-युद्ध हितकारी है!


क्यों सोया तेरा पौरुष है क्या कथा सुनानी होगी,
हनुमान की भांति शक्ति याद दिलानी होगी ?
पूर्वजो सा बल और पौरुष तुमको भी दिखलाना है,
कंधार से कन्याकुअरी तक एक राष्ट्र बनाना है!
उठो, चलो, एकजुट हो जाओ,
फिर सर्वश्रेष्ठ शक्ति बन जाओ!
तुम कर्म करो, फिर से व्रत धरो,
फिर यज्ञ करने की बारी है!
हुंकार भरो ललकार करो, ये धर्म-युद्ध हितकारी है!

--अजेय सिंह चौहान

1 टिप्पणी:

  1. आओ साथिओं हम एक जुट हो कर मैनपुरी को एक दिशा दे..
    plz join this group for access to future news of revolution starting in Mainpuri to change the condition of Mainpuri...
    http://www.orkut.co.in/Main#Community?cmm=114428999&refresh=1
    साथियों कुछ दिन पहले मैं देल्ही से अपने प्रदेश यानि उत्तर प्रदेश में अपने घर मैनपुरी गया और सच मानिये वहां की दशा और दिशा देख कर मुझे बहुत पीढ़ा हुई. फिर मैं आस-पास के क्षेत्र में भी घुमा और देखा की हमारा मैनपुरी सर्वाधिक पिछाडा जिला है, यह जान कर दुःख हुआ.. क्या आप बता सकते है ऐसा क्यों है? सपा के शाशन में मुख्या मंत्री के मैनपुरी से चुने जाने के बाद भी इतना अनन्यया हमारे साथ...
    ऊपर से क्षत्रियों को लड़ता देख पता चला की उनकी व्यक्तिगत उन्नति भी बहुत पहले रुक गयी और वे दिशाहीन हो गए हैं जो की मैनपुरी के इस हाल का मुख्या कारण है! फिर ध्यान दिया तो पता चला की पूरे भारत की दुर्दशा का यही कारण है..
    घर का मुखिया ही गलत दिशा में भटक गया हो तो देश विदेशियों और गद्दारों द्वारा ही चलेगा...
    आओ साथिओं हम मिल कर ..
    एक जुट हो कर मैनपुरी को एक दिशा दे..
    क्षत्रिय जीवन व्यर्थ है अगर कोई युद्ध न लड़ा हो...
    हमारे पास मौका है...एक और धर्मयुद्ध लड़ने का...आज लड़ाई वोटों की है...एकता की है
    हाथों से जोड़ हाथ एक दुसरे का साथ देने की है,
    यह समय की पुकार है...एक साथ बोलो राजा राम चन्द्र की जय
    follow the revolution on facebook
    http://www.facebook.com/profile.php?id=100002191270938#!/profile.php?id=100002095690167
    http://www.facebook.com/pages/Mainpuri-Kshatriya-Ekta-Sangh/133637600043950

    जवाब देंहटाएं